Saturday, June 27, 2015

Happy Birthday "Pancham Da"

R D Burman "Pancham" यह नाम सुनते ही कानों में जैसे अनगिनत बेहतरीन और सदाबहार नगमे गूंजने लगते हैं ! लोग जब कभी मुझसे पूछते हैं कि आपका पसंदीदा संगीतकार कौन है तो मेरा हमेशा एक ही जवाब होता One & Only "Pancham". हिंदी फिल्मों में संगीत का सबसे उम्दा दौर 70 और 80 का दशक था जब किशोर कुमार, और पंचम की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को सबसे बेहतरीन नगमे दिए !
तीसरी मंजिल, पड़ोसन, परिचय, कटी पतंग, अमर प्रेम, नमक हराम, आपकी कसम, यादों की बारात, हम किसी से कम नहीं, आंधी, खुशबू, मासूम, इजाज़त, सागर, परिंदा और 1942 A Love Story जैसी न जाने और कितनी अनगिनत फिल्मों में पंचम के गीतों का जादू आज भी हम सब के सर चढ़ कर बोलता है !
R D Burman "Pancham" को जन्मदिन की शुभकामनाएं ! आप न होते तो शायद हमें संगीत इतना न पसंद होता !

No comments:

मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा बन नहीं पाया !

  मेरे पापा कोई सुपरमैन नहीं हैं पर फिर भी, मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ पर पापा जैसा कभी बन नहीं पाया ! स्कूटर खरीदने के बाद भी चालीस की उम्र ...